गया, बिहार। दिनांक 01 अगस्त 2023 को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जीविका सहयोग से बोधगया स्थित महाबोधि संस्कृति केंद्र में ऋण वितरण एवं वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दिक्षित, पीसी एफआई मुकेश चंद्र सरण, महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह तड़ागी, डीपीएम जिविका आचार्य मम्मट, क्षेत्रीय प्रबंधक अभय कुमार, एवं मंचासिन अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बता दें कि जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिला उद्यमियों द्वारा शिविर के दौरान विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें जीविका दीदियों द्वारा नीरा से निर्मित मिठाई, व्हीटमिक्स, चूड़ी, हस्तशिल्प, जुट उत्पाद आदि को प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सभी महिला उद्यमियों को 10 करोड़ का चेक दिया गया। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दिक्षित ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूरे बिहार में जीविका से अपने रिश्तो को और बढ़ाना है उन्होंने वित्तिय संवेशन एवं क्रेडिट लिंकेज में जिवीका के सहयोग की तारीफ किया। वहीं पीसी एफआई मुकेश चंद्र सड़क द्वारा जीविका दीदियों के वित्तीय समावेशन की यात्रा के विषय में बताया गया जिस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग सभी समूहों से खातों का लिंकेज होना एवं सरल एरियल उपलब्धता साधारण बात नहीं है सरकार एवं बैंकों के सहयोग से जीविका इस मुकाम पर पहुंची है।
0 टिप्पणियाँ