गया, बिहार। दिनांक 1 अगस्त 2023 को गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा गया हवाई अड्डे पर हज यात्रियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई, तथा सभी यात्रियों से उनके यात्रा के संबंध में जानकारी ली गई। हज यात्रियों की माने तो सभी व्यवस्थाएं बेहतर थीं, किसी चीज की कमी नहीं थी तथा राष्ट्रीय स्तर पर गया प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की जा रही है। मौके पर उपस्थित गया जिलाधिकारी ने व्यवस्था में लगे सभी पदाधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मी, समेत सीआईएसएफ एवं जिला प्रशासन के जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से ही प्रशासन का कोई भी कार्यक्रम सफल हो पाता है, हजयात्रियों की सेवा में हवाई अड्डे के शिविर में तैनात कर्मचारी पहले दिन से ही मेहनत करते आए हैं एवं लगातार सक्रिय रहे हैं, तथा इस बार बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई थी। वापसी की प्रक्रिया भी 15 दिनों में पूरी हो गई जिस दौरान 22 विमानों से कुल 3197 यात्री वापस आए। उन्होंने बताया कि इस बार कई विमान रात में भी उतरे लेकिन रात में भी व्यवस्थाएं बेहतर थीं। इसके अलावा उन्होंने इस वर्ष पहली बार महिला हेल्पडेस्क बनाए जाने की बात कही, जिससे महिला हजयात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आखिरी दिन 2 विमानों से कुल 310 हज यात्री वापस आए, उन्होंने बताया कि बिहार के सभी हजयात्री वापस लौट आए हैं। इस दौरान सभी हजयात्रियों ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मक्का मदीना के पवित्र स्थानों पर देश, राज्य एवं जिले की उन्नति हेतु दुआएं मांगी है।
0 टिप्पणियाँ