संवाददाता: ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। अखंड हिंद फौज की प्रवेश दौड़ प्रतियोगिता हुई आयोजित। 700 से अधिक छात्र छात्राओं ने लिया भाग। सामाजिक सेवा संस्थान अखंड हिंद फौज युवाओं को एक फौजी की तरह देश सेवा हेतु प्रेरित करके उन्हें उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रेरित करती है, जिस क्रम में आज दिनांक 6 अगस्त 2023 को स्वर्गीय रतनलाल शर्मा स्मारक खेल स्टेडियम, किदवईनगर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ खालसा बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती हरमीत कौर जी, अखंड हिंद फौज के राहस्त्रीय संरक्षक श्री अजीत गुप्ता जी, संरक्षक श्री अंजनी जी, अनूप त्रिवेदी जी, जमुना प्रसाद जी, मनोज विनायक एवं सुमित तिवारी जी के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर डीसीओ देवेश जी, अखिलेश जी, श्रद्धा जी, निखिल जी, अच्छेलाल जी, अंशुल जी, कैडेट दीपक कुमार, वासु कुमार, गौरव कुमार, अंजू कुमार, निकुंज कुमार समेत अन्य कई कैडेट्स उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ