Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

बचपन ए प्ले स्कूल, विकास नगर में हुआ मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन। मोटिवेशनल स्पीकर दीप अरोड़ा रहे उपास्थित।

संवाददाता: ऋषि मिश्रा

कानपुर, उ.प्र.। दिनांक 5 अगस्त 2023 को कानपुर शहर के विकास नगर स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर दीपक अरोड़ा जी की उपस्थिति रही। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है किंतु सफलता के साथ-साथ असफलता भी जुड़ी है और जब असफलता लोगों को चारों ओर से घेर लेती है तब आगे बढ़ने हेतू लोगों को मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है क्योंकि बिना मोटिवेशन हमें आगे बढ़ने हेतु सही रास्ता नजर नहीं आता है और हम कठिनाइयों में उलझ कर रह जाते हैं। इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, सभी शिक्षक समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ