संवाददाता: ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। दिनांक 5 अगस्त 2023 को कानपुर शहर के विकास नगर स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर दीपक अरोड़ा जी की उपस्थिति रही। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है किंतु सफलता के साथ-साथ असफलता भी जुड़ी है और जब असफलता लोगों को चारों ओर से घेर लेती है तब आगे बढ़ने हेतू लोगों को मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है क्योंकि बिना मोटिवेशन हमें आगे बढ़ने हेतु सही रास्ता नजर नहीं आता है और हम कठिनाइयों में उलझ कर रह जाते हैं। इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, सभी शिक्षक समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ