गया, बिहार। ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल मानपुर ने मनाया 77वा स्वतंत्रता दिवस। डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने किया झंडारोहण। देश में चारो ओर स्वतंत्रता दिवस की धूम है, इसी क्रम में गया जिला अंतर्गत मानपुर क्षेत्र स्थित ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल में बड़े ही धूमधाम के साथ भारत का 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर भीमराज प्रसाद जी के द्वारा झंडारोहण किया गया, कार्यक्रम में कई छात्र छात्राओं ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मौके पर डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पहला श्रेय भारत के उन वीर सपूतों को जाता है जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपनी कुर्बानी दी, इसके अलावा देश को कोविड जैसी महामारी से आजाद कराने वाले सभी चिकित्सकों, चिकित्सा से जुड़े हर शख्स को भी स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी खुशी से यह कार्यक्रम कर पा रहे हैं उसका श्रेय सभी पुलिस जवानों को भी जाता है जिनकी तत्परता के कारण हम इस देश को विधि व्यवस्था के आधार पर प्रतिदिन तिरंगे का स्मरण करते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर, सभी शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ