गया, बिहार। दिनांक 13 अगस्त 2023 को टनकुप्पा थाना को एक सूचना प्राप्त हुई, जिसमें सूचनाकर्ता के द्वारा बताया गया कि, टनकुप्पा थाना के बॉकीचक गांव निवासी कारू मांझी की, गांव के लोगो द्वारा हीं ओझा गुणी का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी गई है, एवं शव को छुपाने हेतु दूसरे गांव की ओर ले जाया जा रहा है। मामले की सूचना के पश्चात थानाध्यक्ष टनकुप्पा द्वारा सूचना की सत्यापन हेतु जांच की जा रही थी, जिस दौरान इचॉय गांव के पश्चिमी क्षेत्र से एक व्यक्ति के शव को बरामद किया गया। मृतक के पत्नी के बयान के आधार पर इस संदर्भ में कांड दर्ज कर आगे की जांच में हत्या में शामिल तीन अभियुक्त उमेश मांझी पिता स्वर्गीय रघु मांझी, रामजीत मांझी, पिता करम मांझी एवं रवि मांझी पिता रामजीत मांझी को को घटना घटने के 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त बांकिचक, थाना टनकुपा, जिला गया का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कारवाई की जा रही है, वहीं इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ