संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। अपने समाज के प्रति घटित निंदनीय घटना में कारवाई के लिए अखिल भारतीय प्रजापति संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया मुख्यमंत्री से गुहार। मामला गया जिला अंतर्गत कोंच थाना क्षेत्र का जहां बीते माह एक प्रेमी जोड़े ने भाग कर शादी कर लिया, जिससे आक्रोशित लड़की पक्ष के लोगों द्वारा लड़के के गांव मुरार बिगहा में रहने वाले कुम्हार समाज के लोगों पर हमला कर दिया गया था, एवं कई लोगों को खंभे से बांध कर भी मारा गया था। इस मामले में कई लोग घायल हुए हैं, तथा सभी का उपचार चल रहा है। कुम्हार समाज के लोगों की माने तो कोंच थाना अंतर्गत शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही थी, जिसके पश्चात घटना को निंदनीय बताते हुए अखिल भारतीय प्रजापति संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से मामले में कारवाई की मांग को लेकर गुहार लगाई गई जिसके पश्चात यहां के वरीय पदाधिकारीयों को कारवाई हेतु आदेशित किया गया। मनोज कुमार की माने तो यदि प्रशासन की ओर से जांच में लापरवाही बरती जाएगी तो उनके द्वारा न्याय व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ