Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट का आरोपित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

गया, बिहार। हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट में आरोपित एक अभियुक्त को  गिरफ्तार गया। मामला गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां दिनांक 26 मार्च 2021 को एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमे शिकायतकर्ता के द्वारा एक नामजद अभियुक्त के ऊपर अपने सहयोगियों संग मिलकर उन्हें गोली मारकर हत्या का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी। इस क्रम में दिनांक 21 अगस्त 2023 को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्त बबलू मोदी, पिता गनौरी मोदी को उनके गांव, कादिरगंज, जिला नवादा से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो कि इस मामले में पूर्व में भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है, तथा दो अपराधियों द्वारा खुद का आत्मसमर्पण भी किया गया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ