कानपुर, उत्तर प्रदेश। देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर युवाओं ने किया भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन। स्थानीय विधायक संग अन्य नेतागण रहे उपस्थित। 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 14 अगस्त 2023 को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर कानपुर शहर के युवाओं ने भव्य तिरंगा यात्रा का अयोजन किया, जिस दौरान स्थानीय विधायक सलिल बिश्नोई समेत अन्य कई नेतागण उपस्थित रहें। बता दें कि इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। यात्रा के दौरान युवा तरुणाइयों द्वारा जमकर भारत माता की जयकार समेत अन्य देशभक्ति नारों की हुंकार भरी गई। मौके पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय थाने की पुलिस बल भी उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ