गया, बिहार। श्री महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने किया तिरंगा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन। भारतीय स्वतंत्रता के 76वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मानपुर सिक्स लेन पुल पर तिरंगा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को संस्था के डायरेक्टर आशुतोष कुमार व संतोष कुमार के द्वारा मोमेंटो सह प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। लड़कियों में प्रथम स्थान गूंजा कुमारी को मिला वहीं लड़कों में रोहित कुमार ने बाजी मारी। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर नीतीश कुमार, बीडी शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ