संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। पति की प्रताड़ना से आहत होकर महिला गई मायके, पति ने रचा ली दूसरी शादी। महिला लगा रही न्याय की गुहार। मामला कानपुर शहर के जरीब चौकी का है, जहां मकान संख्या 87/5 में रहने वाली महिला हर्षण गुप्ता का कहना है, कि उनके पति पियूष गुप्ता द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया जाता था। लगातार 4 वर्षों से की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर वे अपने मायके लौट गईं, जिस बीच उनके पति ने दूसरी शादी रचा ली। पीड़ित महिला की माने तो बीते कुछ सालों से वो लगातार थाने चौकी की चक्कर लगा रही हैं किंतु इस मामले में प्रशासन द्वारा अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है, जिससे थक हार कर उन्हें मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ