Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला धर्मशाला भवन का निर्माण के लिए निर्माण स्थल का किया गया निरीक्षण - गया, बिहार।

संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। यात्रियों के ठहरने के उद्देश्य से 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिले धर्मशाला भवन निर्माण हेतु निर्माण स्थल का किया गया निरीक्षण। गया जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी रहें उपस्थित। गया जिला अंतर्गत आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है, जिस क्रम में यात्रियों के ठहराव एवं आवासन के क्षेत्र में बेहतर सुविधा हेतु गया कोरला अस्पताल में 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला धर्मशाला भवन बनना प्रस्तावित है। जिस क्रम में गया जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंच कर तैयारियों के दृष्टिकोण से औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम द्वारा विभिन्न जगहों से हो रहे नाले के पानी की निकासी एवं जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो इस दृष्टिकोण से पानी के निकासी का डायग्राम तैयार करने हेतु नगर आयुक्त तथा कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम को आदेशित किया गया। वहीं अस्पताल में यत्र तत्र फैले कूड़े को साफ करवाने, अस्पताल के आस पास व्याप्त अतिक्रमण, पूर्व में बन क्वार्टर्स को खाली कराने आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि पितृपक्ष मेले की तैयारियों को युद्ध स्तर से पूरा कराया जा सके। इस अवसर पर नगर आयुक्त गया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम, अंचलाधिकारी नगर, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ