Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

फेसबुक पर पिस्टल लहरा कर डांस करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार।

गया, बिहार। फेसबुक पर पिस्टल लहरा कर डांस करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा थानाध्यक्ष बोधगया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया को फेसबुक के माध्यम से प्राप्त एक वीडियो की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कारवाई हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें एक युवक के द्वारा भोजपुरी गाने पर कमर से पिस्टल निकाल कर उसमें गोली लोड करते हुए आपत्तिजनक ऑडियो के साथ शॉर्ट वीडियो बना कर अपलोड किया गया था। बता दे कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आईडी धारक के विरुद्ध कारवाई करते हुए, आईडी धारक मुकेश कुमार, उर्फ राजीव कुमार, पिता श्री बच्चू मांझी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी हो कि इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट, एवं विडियो की निगरानी की जा रही है, एवं ऐसा होने पर विधिवत कारवाई कर दोषियों को जेल भेजा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ