संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन। श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के श्रीमुख से भक्त सुन रहे कथा का पाठ। कानपुर शहर के मोतीझील ग्राउंड में विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, जिसकी कलश यात्रा दिनांक 19 अगस्त को निकाली गई थी, एवं इसके कथा पंडाल के कार्यालय का उद्घाटन कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा किया गया था। बताते चलें कि कथा के प्रथम दिन श्रद्धेय श्री देवकी नंदन जी महाराज के सानिध्य में 1 लाख 81 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। कथा के दौरान स्वामी जी ने कहा कि सत्कर्म ही मनुष्य के सुख का कारण है, और दुष्कर्म मनुष्य के दुःख का कारण, जिस प्रकार बिना उठे भोजन नहीं मिलता उसी प्रकार बिना सत्कर्म किए सुख नहीं मिलता। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्व श्री नीरज शुक्ला ,नीरज वर्मा,श्याम अग्निहोत्री एवम पदाधिकारी श्री वीरेंद्र गुप्ता,विपिन बाजपेई,सतीश गुप्ता,प्रभा शंकर वर्मा, डॉ यू पी सिंह,विनय यादव,शिव प्रकाश गुप्ता,चुन्नी लाल गुप्ता,अनिल श्रीवास्तव,अजय मिश्रा,दिनेश त्रिपाठी,नीलम सेंगर,माया सिंह,रानी अवस्थी, निर्मला त्रिपाठी, राजू पांडे, आभा गुप्ता किरण तिवारी, प्रीति मिश्रा समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ