गया, बिहार। लूटकांड में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार गया । मामला परैया थाना क्षेत्र का है । दिनांक 11 अगस्त 2023 को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक 9 अगस्त 2023 को परैया थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया था कि रात्रि को वो अपने जीजा के साथ कोयलावा पंचरुखिया जाने के क्रम में बाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा गाड़ी के सामने बाइक लगा कर उनकी स्कॉर्पियो को रोका गया, एवं उनके एवं उनके जीजा के साथ मारपीट कर अवैध हथियार के बल पर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी, उनका मोबाइल, 2000 रुपए नगद समेत अन्य कई कागजात लूट लिए गए थे। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में एक का नाम गुड्डू कुमार पिता किस यादव, एवं दूसरे का नाम नीरज यादव पिता मिथिलेश यादव है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया की अभियुक्त नीरज यादव का एक अपराधिक इतिहास भी रहा है एवं इसके विरुद्ध पूर्व में भी परैया थाना अंतर्गत कांड दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ