Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गंभीर कांडो में संलिप्त, कुख्यात वांछित अपराधी वकिल मियां गिरफ्तार।

गया, बिहार। कुख्यात वांछित अपराधी वकिल मियां को नीमचक बथानी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । दिनांक 11 अगस्त 2023 को एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिला प्रशासन गया द्वारा गंभीर कांडों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहा हैं, इसी क्रम में कई कांडो का वांछित वकील मियां को निमचक बथानी थाना क्षेत्र से स्पेशल टास्क फोर्स कीसहायता से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि वकील मियां का एक गहरा आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसके अंतर्गत इसके विरुद्ध पूर्व से कई संगीन मामलें दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ