संवाददाता : ऋषि मिश्रा उन्नाव, उ.प्र.। शॉट सर्किट से लगी हार्डवेयर दुकान में आग। नगर पालिका ने पानी के टैंकर से पाया आग पर काबू। मामला उन्नाव जिले के शुक्लागंज क्षेत्र का है जहां ऋषि नगर मोड़ के पास बालाजी हार्डवेयर नामक एक हार्डवेयर दुकान में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। मामले की सूचना पाते ही नगर पालिका के द्वारा पानी के टैंकर की सहायता से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, जिसके पश्चात अग्निशामक गाड़ी के द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान मौके पर गंगा घाट थाने की पुलिस मौजूद रही। खबर है कि इस प्रकरण में किसी भी जानमाल की हानी नहीं हुई है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर एक रफ़्तार समय संचार उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को किसी भी प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या नही दी जाती है, एक रफ़्तार समय संचार ने पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह किसी प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती है एक रफ़्तार समय संचार उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले अपने दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।
Contact us- जानकारी व घटनाएं यहां शेयर करें। (अगर आप चाहते हैं तो आपका नाम गुप्त
0 टिप्पणियाँ