संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। समाहरणालय, गया में जनता दरबार स्थगित होने के बावजूद जिलाधिकारी ने 150 व्यक्तियों की शिकायतों को सुना और दिए जांच के आदेश। दिनांक 4 अगस्त 2023 को समाहरणालय गया में जनता दरबार का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, किंतु आम जनता की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनता दरबार को जारी रखते हुए 150 व्यक्तियो की शिकायतों को सुना और संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच यथाशीघ्र करा कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। परिमार्जन से संबंधित आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सभी आवेदनों के निष्पादन हेतु सख्त निर्देश दिए गए। वहीं बिजली बिल अधिक आने के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर कारवाई करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को सभी एरिया के जेई से जांच करवा कर समस्या से निजात दिलाने हेतु आदेशित किया गया। इसके अतरिक्त जिले के कई जल स्रोतों के जमीन पर व्याप्त अतिक्रमण के संबंध में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में इस तरह के मामलों की जांच कर उचित कारवाई हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि संबंधित विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण आदि के संबंध में प्राप्त आवेदनों की जांच कर अंचल एवं थाना स्तरीय जनता दरबार में जांच प्रतिवेदन उपल्ब्ध करवाने एवं विवाद को खत्म कराने का आदेश दिया गया।
0 टिप्पणियाँ