Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

चौरसिया समाज ने उठाई आवाज – जब चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं ?

संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। राजनीति में अपना हिस्सा मांगेगे चौरसिया समाज के लोग। कहा जब चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं ? चौरसिया कल्याण समिति गया के तथा धन नाग पंचमी महोत्सव सह चौरसिया सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य विनोद भगत चौरसिया, मुखिया शंभू चौरसिया एवं टेकारी नगर परिषद की वार्ड पार्षद ममता चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में चौरसिया समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई, जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विनोद भगत चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज राजनीति में अत्यंत पिछड़ा हुआ है अगर राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत बनानी हो तो उन्हें एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब चौरसिया समाज के लोग सांसद एवं विधायक बनाए जा सकते हैं, बस जरूरत है शिक्षा की, संघर्ष की एवं संगठित होने की। उन्होंने कहा कि जब चाय वाला देश का प्रधानमंत्री हो सकता है तो पान वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ