संवाददाता: विनय कुमार विनायक
गया, बिहार। बीटीएमसी के निर्माणाधीन भवन का जिलाधिकारी गया ने किया निरीक्षण। 30 अगस्त से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का दिया आदेश। विदित हो कि बीटीएमसी के निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है जिस क्रम में गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम सह बीटीएमसी अध्यक्ष ने भव्य तरीके से अच्छे डिजाइन के साथ तैयार हुए इस भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा कैंपस में जेसीबी की सहायता से हो रहे समतलीकरण कार्य की भी जांच की। जानकारी हो कि इस भवन का उद्घाटन कुछ ही दिनों के माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से होना प्रस्तावित है, जिसके पहले सभी कार्यों को पूरा कर लेने का आदेश दिया गया है, एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी बिजली से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर बीटीएमसी सचिव श्री डॉक्टर श्वेता महारथी, डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, चीज मोंक चालिंदा भंते, मोंक दीनानाथ, कार्यपालक अभियंता बिजली, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ