कानपुर, उ.प्र.। बीच सड़क पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली। हालत गंभीर। मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहां पुर का है जहां हथियार बंद अपराधियों द्वारा एक युवक को बीच सड़क पर गोली मार दी गई, गोली लगते ही युवक बेसुध मौके पर गिर पड़ा, जिसके पश्चात् आनन फानन में उसे स्थानीय लोगों की सहायता से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, बता दें कि युवक की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे बरेली रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबू जेई इलाके की है, जहां पंजाब में रहने वाले 28 वर्षीय शोएब को बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई। युवक पर हमले का विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, तथा पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ