संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर गोविंद नगर के वार्डनो ने प्रभात फेरी निकाली। दिनांक 15 अगस्त 2023 को भारतीय स्वतंत्रता के 76वें वर्ष पूरे होने की खुशी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड गोविंद नगर के वार्डनों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया। उप नियंत्रक शिवराज सिंह व चीफ वार्डन रोहित मेहरोत्रा के निर्देशन तथा स्टाफ अफसर अनूप दीक्षित के मार्गदर्शन में निकली गई यह प्रभात फेरी शहर के बर्रा स्थित इलाहाबाद बैंक चौराहे से शुरू होकर शंखनाद की गूंज व देशभक्ति नारों के साथ शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर रतनलाल नगर शास्त्री चौक के पास समाप्त हुई। इस दौरान रास्ते में आम जनता के द्वारा सभी गणमान्य सदस्यों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से आईसीओ रामजी गुप्ता, राजेश कुमार, तरुण नरूला, रिजर्व पोस्ट वार्डन मनोज श्रीवास्तव, संदीप माथुर, नरेश साहू, प्रमोद त्रिवेदी, अजय सक्सेना, रिजर्व गोविंद साहू, रिजर्व गौरी शंकर कुशवाहा, प्रस्तावित डेप्युटी पोस्ट वार्डन मनोज सक्सेना, राकेश विश्वकर्मा, मनोज अंशवानी, उज्ज्वल श्रीवास्तव, राम अवतार यादव, रोहन बाजपेई, विजय साहू, अमित मिश्रा, राजीव पांडे, सूरज कुशवाहा समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ