संवाददाता : ऋषि मिश्रा
कानपुर, उ.प्र.। कानपुर विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस। 14 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि को भारत को खण्डित कर पाकिस्तान को हमसे अलग कर दिया गया था, उस विभीषिका को याद करते हुए और देश विरोधी तत्वों द्वारा भारत को पुनः खंडित करने की निरंतर प्रयास के मद्दे नज़र समाज में जन जागरण का कार्य करने वाले बजरंग दल के राष्ट्रभक्त युवाओं ने अखंड भारत संकल्प दिवस को भव्य रूप से भारत माता की आरती करके मनाया और कहा कि 14अगस्त सन 1948 में राष्ट्र के महानायकों द्वारा लिए गए अखंड भारत के संकल्प को हम पूरा करेंगे और हर चुनौतियों का सामना कर भारत को पुनः अखंड बनाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी, बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक माननीय प्रकाश शर्मा जी, संजय तिवारी, आशीष गुप्ता, संगीता पांडे, अर्चना तिवारी, शंभू जी, चेतन जी, दीपक शर्मा जी, मानू अवस्थी जी, कालीचरण जैसवाल जी, किशन शुक्ला, मुकुंद मिश्रा, पियूष गुप्ता, नमो जी, वरुण जी, कृष्णा तिवारी, सोनी दीक्षित, नरेंद्र परमार, मोहित जी, रवि वर्मा, नीमा त्रिपाठी, अवधेश सोनकर जी, सुनील सिंह जी, गौरव अग्रवाल, मुकेश राजपूत, आशीष सिंह, संदीप राजपूत, सागर मिश्रा, विक्रांत विश्नोई, विशाल भटनागर, लखन जी, ललित जी समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ