कानपुर, उ.प्र.। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पनकी धाम स्टेशन पर होगी 15 जोड़ी ट्रेनों की ठहराव। केंद्र की अमृत भारत योजना के तहत यात्रि सुविधा बढ़ाने का कार्य शुरू हुआ है। इसी के तहत पनकी धाम स्टेशन को विकसित करने का कार्य भी शुरू हो चुका है। पनकी धाम स्टेशन के विकसित हो जाने पर लोगो की निर्भरता कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन से घट जाएगी। यहां 15 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होगा और यहीं से आस पास के जिलों के लिए मेमू ट्रेनें चलेंगी और टर्मिनेट होंगी। पनकी क्षेत्र की आबादी में काफी इजाफा हुआ है, यहां के लोगो को ट्रेन पकड़ने के लिए कानपुर सेंट्रल या गोविंदपुरी आना पड़ता है। इसी को को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत योजना के तहत यहां यात्री सुविधा बढ़ाई जा रही है। पहले चरण में 30 करोड़ रुपए से पनकी स्टेशन को विकसित किया जाएगा। वर्तमान में पनकी स्टेशन परिसर आने जाने का मुख्य रास्ता एक पैदल यात्री पुल है, जो काफी संकीर्ण है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती है। इसको ध्यान में रखते हुए एक अन्य यात्री पुल और एक्सलेटर बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए खाने पीने के स्टाल को बढ़ाया जाएगा और वाटरिंग सिस्टम को स्थापित किया जाएगा जिससे ट्रेनों के कोच में पानी भरा जा सके। यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के बढे हुए लोड को कम करने के लिए कुछ ट्रेनों को गोविंदपुरी स्टेशन शिफ्ट ले गई है और कुछ ट्रेनों को पनकी धाम स्टेशन पर शिफ्ट से जानी है। पनकी धाम स्टेशन की दूरी शहर से ज्यादा होने के कारण लम्बी दूरी की ट्रेनों को पनकी धाम स्टेशन शिफ्ट करना व्यवहारिक नही माना जा रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर जूही यार्ड में तीसरा नया रेलवे स्टेशन बनाए जाने की परियोजना के लिए रेलवे बोर्ड बजट का प्रावधान करेगा। अनुमानतः इस स्टेशन को बनाए जाने से कानपुर सेंट्रल स्टेशन का 30 से 35 फीसदी लोड कम हो जाएगा। इसकी कनेक्टिविटी गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल और चंदारी से होगी।यहां से उतर और दक्षिण शहर में यात्री को आवागमन में काफी आसानी होगी। यहां दो अप और दो डाउन लाइन के प्लेटफॉर्म होंगे। जूही यार्ड में रेलवे स्टेशन बनाए जाने को लेकर दो बार सर्वे हो चुका है। पहली बार की सर्वे रिपोर्ट में 16 पटरियों के बीच आठ–आठ पटरियों के दो प्लेटफॉर्म बनाया जाना तय हुआ था, जबकि दूसरी सर्वे रिपोर्ट में चार प्लेटफार्म बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसमें दो अप और दो डाउन लाइन के प्लेटफॉर्म होंगे। तीसरा सर्वे इसी महीने होने वाली है। इसी सर्वे में कितनी ट्रेनें शिफ्ट होंगी यह तय किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ