कानपुर, उ.प्र.। पार्षद बना बंधक। मामला कानपुर नगर के वार्ड संख्या 27 नानकारी का। जी हा, वार्ड संख्या 27 की जनता अपने वार्ड पार्षद से परेशान होकर , वार्ड पार्षद सुनील कुमार पासवान कार्यालय में ही बंधक बना लिया। मामला कानपुर नगर के वार्ड संख्या 27 नानकारी का है। वार्ड संख्या 27 की जनता द्वारा अपनी परेशानी बार बार वार्ड पार्षद को बताई जा रही थी, परन्तु वार्ड पार्षद सुनील कुमार पासवान द्वारा जब समस्या से निदान हेतु कोई पहल नहीं की गई, तब वार्ड के लोगो ने वार्ड पार्षद सुनील कुमार पासवान को उनके कार्यालय में हीं बंधक बना लिया। मीडिया से बातचीत में वार्ड के लोगों ने बताया की पार्षद द्वारा वार्ड में कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है और ना किया जा रहा है। बार बार समस्याओं से अवगत कराने पर भी मात्र आश्वाशन ही मिलता है समस्या का समाधान नहीं। वार्ड संख्या 27 नानकारी के वरिष्ठ नागरिक अमित जी, मोहन शुक्ला जी एवं बबलू जी के द्वारा समझाए जाने के पश्चात जनता ने निकाला पार्षद जी को घर से बाहर। वार्ड पार्षद ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया मैं जानता की समस्या को लेकर अधिकारी तक जाता हूं, परंतु अधिकारी द्वारा मेरी बातो को नही सुना जाता। उन्होंने बताया की जेई और जलकर विभाग के सुमित कुमार मौर्य को ज्ञापन भी दिया, लेकिन तीन महीना बीत जाने के बाद भी हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन के आलोक में किसी प्रकार की कोई कारवाई नही की गई।
0 टिप्पणियाँ