लखनऊ, उ.प्र.। राजधानी लखनऊ में धूमधाम से मनायी गयी विश्वकर्मा पूजा। लखनऊ शहर के मकबूलगंज स्थित प्राचीनतम मंदिर भगवान विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजनोत्सव बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया। पूजा की शुरुआत सर्वप्रथम सुबह सुबह भगवान विश्वकर्मा जी की श्रृंगार, हवन एवं आरती के साथ की गई। शहर एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आए ग्रामीण भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किए। भक्तों की भारी भीड़ इस पूजा में सम्मिलित हुई। पूजा में शामिल भक्तों ने बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा को मनाया। पूजा के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया था। दोपहर 2 बजे से देर शाम तक भंडारा जारी रहा एवं भक्तगणों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। सभा के संरक्षक श्री सतीश कुमार शर्मा द्वारा मंदिर सभा की वार्षिक स्मारिका "विश्वकर्मा ककुहास ज्योति" का एकादश अंक का विमोचन , सभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राम भजन शर्मा जी की उपस्थिति में किया गया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा व सभा की महिला कल्याण मंत्री श्रीमती पुष्पा शर्मा जी की अगुवाई में महिलाओं ने भजन , गीत एवं संगीत से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन सायंकालीन आरती के पश्चात देर रात को हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 132 वर्ष प्राचीन इस मंदिर को संचालित करने वाली संस्था श्री ककुहास पांचाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्री राज कुमार शर्मा व विपिन शर्मा, महामंत्री श्री सुरेश चंद्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद विश्वकर्मा, सहायक मंत्री सुनील कुमार शर्मा, श्री शिव मंगल शर्मा, श्री अजय कुमार शर्मा, संगठन मंत्री जय नारायण शर्मा, व्यवस्थापक श्री सर्वजीत शर्मा, मंदिर के पुजारी श्री रंजन कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री इंजीनियर श्री धीरज कुमार शर्मा व पूर्व महामंत्री श्री त्रिभुवन नाथ शर्मा का भरपूर योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ