गया, बिहार। पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम और नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया की विष्णुपद स्टेज के समीप यत्र तत्र लगे ठेले को हटवाना सुनिश्चित करे। पितृपक्ष मेले में होने वाले अत्यधिक भीड़ की सम्भावना के मद्देनजर यात्रियों को कतारबद्ध पंक्ति में रखने हेतु क्यु–सिस्टम का प्लान तैयार करे, जिससे की तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो साथ ही साथ उन्होंने ने निर्देश दिया की विष्णुपद से देवघाट जाने वाले रास्ते में दुकानदार अपने दुकान रास्ते को छोड़कर अंदर ही खोले एवं ग्राहक को रास्ते में खड़ा न होने दे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि कुछ मकान मालिक रास्ते पर ही सीधी बनाकर रास्ता को अवरुद्ध किए हुए है, इस पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया की मकान मलिक से बात कर अवरुद्ध रास्ता को समतल करवाए एवं देवघाट द्वार पर ऊबड़ खाबड़ सीढी को समतल कराए। जिलाधिकारी ने सभी गणेश पूजा समिति से आग्रह किया की 28 सितम्बर को गणेश पूजा प्रतिमा का विसर्जन है एवं इसी दिन पितृपक्ष मेला का उद्घाटन भी है ।अतः 28 सितम्बर को हर हाल में दोपहर 12 बजे तक प्रतिमा का विसर्जन रूक्कमणि तालाब के दक्षिण की तरफ चिन्हित किए गए जगह पर करवा लें। तर्पण करने गयाजी आए तीर्थयात्रियों के लिए गयाजी डैम से लेकर गजाधर घाट तक टेंट पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। टेंट पंडाल के संवेदक को निर्देशित किया की हर हाल में टेंट पंडाल का निर्माण 24 सितम्बर तक पूर्ण कर लें साथ ही साथ पंडाल की चौड़ाई को सही तरीके से रखे ताकि ज्यादा से ज्यादा तीर्थयात्रियों को छांव में तर्पण कराया जा सके। उन्होंने बताया की गायाजी डैम से लेकर शमशान घाट तक को कुल 13 सेक्टर में बांटा गया है ताकि घाट पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर व्यवस्था की निगरानी रखी जा सके। इसके आलावा 12 वॉच टावर भी बनाया गया है। गयाजी डैम के सीढ़ी के समीप खाली पड़े स्थान को यात्रियों के मुंडन हेतु मुंडन घाट नाम से फ्लेक्स के माध्यम से डिस्प्ले करवाया जा रहा है, ताकि जिन तीर्थयात्रियों को मुंडन कार्य करवाना होगा यहीं आकर मुंडन कार्य करवाएंगे। जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया की नाई समाज के लोगो के साथ बैठक कर उन्हे अवगत कराए की डैम के पास मुंडन हेतु स्थान सुरक्षित रखा गया है। वही नगर आयुक्त को निर्देश दिया की बड़े आकार का अतिरिक्त डस्टबिन मुंडन घाट के समीप लगवाए ताकि मुंडन का कार्य कर रहे नाई डस्टबिन का प्रयोग करे । नदी में बिल्कुल भी प्रवाहित ना करे। निरीक्षण के दौरान घाट पर गुमटी देखी गई जिसपर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गुमटी को अविलंब हटवाना सुनिश्चित कर।जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर नाली का ढक्कन खुला पाया जिसे अविलंब नाले के ढक्कन को प्रॉपर करवाने का निर्देश दिया, साथ हीं साथ स्मशान घाट के समीप रास्ते पर रहे विभिन्न लकड़ी के दुकान को पूर्व में बने पक्के स्ट्रक्चर के दुकान में इन सभी दुकानों को शिफ्ट करवाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। स्मशान घाट के समीप लखनपुर गली को भी समतल कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।जिलाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से की गई निरीक्षण में नगर आयुक्त नगरनिगम, उपविकास आयुक्त , वरीय उप समाहर्ता, डीसीएलआर सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित नगर निगम के अभियंतागण मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ