आर्थिक अपराध इकाई, पटना के तत्वाधान में पूरे बिहार राज्य में 21 से 25 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना और उनकी टीम द्वारा गया के मास्टर एकेडमी (कंडी नवादा) और ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में छात्रों, शिक्षकों और अन्य उपस्थित लोगों को साइबर अपराध के खतरों और सुरक्षा के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, साइबर धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी का शिकार होने पर तत्काल उठाए जाने वाले उचित कदमों के बारे में भी समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने पुलिस उपाधीक्षक (साइबर थाना) को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
साइबर अपराध से बचने के लिए यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो उसे तुरंत 1930 पर कॉल कर या https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के इस प्रयास को सभी ने सराहा।
0 टिप्पणियाँ