गया: वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गया पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी, राहुल कुमार मिश्रा, को कोतवाली थानाक्षेत्र के झीलगंज ठाकुरवारी गली से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 मोबाइल और 16 स्कैनर बरामद किए गए हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने धोखाधड़ी से 40,000 रुपये फोन पे के जरिए अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लोन और क्रेडिट कार्ड के नाम पर लोगों से ठगी करता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना कांड संख्या-526/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ