रामपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा पथ में आज दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही रामपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में दो खोखे बरामद किए। वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक और नगर-2 पुलिस उपाधीक्षक को तुरंत जांच के आदेश दिए।
नगर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और अपराधियों की पहचान की। आरोपियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इस घटना की त्वरित जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है, जिसे जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।
रामपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ