गया। आज दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को गया पुलिस ऑफिस में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने की, जिसमें गया नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) और बाहर से आए सभी सीएपीएफ कंपनियों के कंपनी कमांडर शामिल हुए।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी कंपनी कमांडरों को गया के भौगोलिक क्षेत्र और उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। साथ ही, गया पुलिस के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए नक्सल रोधी अभियान को तेज करने, शराबबंदी के अंतर्गत अवैध शराब निर्माण और तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने, अंतर्राज्यीय मार्गों पर चेकिंग बढ़ाने और फ्लैग मार्च तथा एरिया डॉमिनेशन करने के निर्देश दिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने उपचुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
0 टिप्पणियाँ