Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया जिला अभिलेखागार में अव्यवस्था का पर्दाफाश! मोबाइल से अभिलेखों की स्कैनिंग और पैसे लेकर भेजने का खुलासा



गया, 30 अक्टूबर 2024: जिला पदाधिकारी (डीएम) डॉ. त्यागराजन एसएम के औचक निरीक्षण में जिला अभिलेखागार में चौंकाने वाली अनियमितताएं सामने आई हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, अभिलेखागार में पुराने रिकॉर्ड्स को मोबाइल से स्कैन कर भेजा जा रहा था, और इसके लिए पैसा लिया जा रहा था। डीएम ने बुधवार को अचानक निरीक्षण किया, जिससे यह सारा मामला उजागर हुआ।

सूत्र बताते हैं कि निरीक्षण के दौरान तीन प्राइवेट व्यक्ति अपने मोबाइल में अभिलेखों की तस्वीरें लेते हुए पाए गए। इनमें बेला निवासी आलोक कुमार, चांद चौरा निवासी जितेंद्र कुमार और रसलपुर मानपुर निवासी राजेश कुमार के नाम शामिल हैं। डीएम ने मौके पर उनके मोबाइल जब्त कर अनुमंडल पदाधिकारी सदर को मामले की जांच सौंप दी है।

अभिलेखागार में व्यवस्थागत खामियां भी डीएम के निरीक्षण में सामने आईं। सूत्रों के मुताबिक, पिछले जुलाई-अगस्त से अब तक 8 से 10 हजार आवेदन लंबित हैं, और प्रतिदिन केवल 400 से 500 आवेदनों का ही निपटारा हो पा रहा है। डीएम ने इस धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले 20 दिनों में सभी आवेदनों को निष्पादित किया जाए। साथ ही कहा गया कि "पहले आओ, पहले पाओ" के सिद्धांत पर आवेदनों का निपटारा सुनिश्चित हो।

इसके अतिरिक्त, डीएम ने अपर समाहर्ता (राजस्व) परितोष कुमार को पुराने अभिलेखागार भवन के लिए नया स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन कार्य की धीमी गति पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

इस औचक निरीक्षण ने गया जिला अभिलेखागार में जारी अव्यवस्थाओं पर से पर्दा उठाया है, और डीएम की सख्त कार्रवाई के बाद सुधार की उम्मीद बंधी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ