चाकंद थाना के नव-निर्मित भवन का वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को गया जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चाकंद थाना के नव-निर्मित भवन का औपचारिक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर महोदय ने भवन में सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने और इसके शीघ्र शुभारंभ के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि नए भवन के उपयोग से पुलिस बल की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे जनता को और भी बेहतर और प्रभावी सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। इस निरीक्षण के दौरान अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भवन की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
0 टिप्पणियाँ