गया। जिले के डोभी थाना क्षेत्र में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वादी के अनुसार, घटना 1 नवंबर 2024 की है, जब आरोपी उदय यादव शराब के नशे में घर आया और उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने महिला के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
इस मामले में डोभी थाना में कांड संख्या-209/24, धारा-126 (2)/115/352 बीएनएस, 3/4 डायन अधिनियम एवं 37 बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई की और केवल 6 घंटे के भीतर आरोपी उदय यादव, पिता झम्मन यादव, निवासी भलुवा, थाना डोभी, जिला गया को गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ