गया। छठ पर्व 2024 के दौरान गया शहर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है।वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर की दोपहर 12 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
छठ पूजा के मुख्य स्थानों के आसपास कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। जीबी रोड, चाँद चौरा पूर्वी, बंगाली आश्रम से विष्णुपद, कोयरीबाड़ी मोड़ से विष्णुपद और नारायणी पुल से विष्णुपद थाना की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बाटा मोड़ से टिकारी रोड पर केवल दोपहिया वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
एकल मार्ग व्यवस्था:
केन्दुई घाट जाने वाले वाहन सिकड़िया मोड़ से गेट नंबर 6, पहाड़पुर, घुघरीटॉड और बाईपास के रास्ते जाएंगे। यह मार्ग एकल रहेगा। छठ पूजा के बाद सभी वाहन राजापुर मोड़, नोड-02, नोड-01, और दोमुहान होते हुए सिकड़िया मोड़ से शहर में प्रवेश करेंगे।
अन्य क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु भी सिकड़िया मोड़ से होकर केन्दुई घाट तक पहुंच सकेंगे।
गेवाल बिगहा मोड़, शहमीर तकिया मोड़, मंगलागौरी मोड़, माड़नपुर मोड़, घुघरीटॉड बाईपास होते हुए पॉलिटेकनिक कॉलेज तक जाने का मार्ग निर्धारित किया गया है।
रमना रोड से पितामहेश्वर घाट जाने वाले श्रद्धालु मित्तल मौजेक से सीधे घाट जाएंगे, जबकि वापसी में परम ज्ञान निकेतन स्कूल के रास्ते अपने गंतव्य को लौटेंगे।
पार्किंग स्थल: छठ पर्व के दौरान विभिन्न घाटों के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है:
केन्दुई घाट: केन्दुई मैदान, पॉलिटेकनिक/आईटीआई
झारखण्डी घाट: पॉलिटेकनिक/आईटीआई
पितामहेश्वर घाट: जिला स्कूल मैदान परिसर/धर्मशाला भवन
रामशिला घाट: कुष्ठ अस्पताल परिसर
सूर्य पोखर घाट (मानपुर): पोखर के पास
सूर्यकुंड घाट: कॉलरा अस्पताल मैदान और वीपीएनएल भवन का खाली मैदान
देवघाट: कॉलरा अस्पताल मैदान और वीपीएनएल भवन का खाली मैदान
सीताकुंड: पंचदेव धाम का खाली मैदान और बाईपास किनारे सीटी पब्लिक स्कूल
सिंगरा स्थान: पुलिस लाइन
SSP आशीष भारती ने नागरिकों से इस विशेष यातायात योजना का पालन करने और सुरक्षित तथा व्यवस्थित छठ महापर्व को मनाने में सहयोग देने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ