गया, 04 नवम्बर 2024: महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भाग लेने पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी, गया ने टीम से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं।
इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए गया पुलिस और जिला प्रशासन ने आवासन स्थल से लेकर प्रतियोगिता स्थल तक के आवागमन को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में गया पुलिस के साथ नवादा पुलिस, नालंदा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी सक्रिय सहयोग सुनिश्चित किया गया है, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
0 टिप्पणियाँ