डोभी (शेरघाटी): पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र में फरार आरोपी राहुल कुमार के घर पर इश्तिहार चस्पा कर उसे आत्मसमर्पण करने की सख्त चेतावनी दी है। डोभी थाना कांड संख्या 127/23, दिनांक 30 जनवरी 2023 के तहत धारा 392 भा.द.वि. में आरोपी राहुल कुमार (पिता- बैजनाथ यादव, निवासी- ग्राम पोस्टीया, थाना- जोरी, जिला- चतरा, झारखंड) पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
दिनांक 3 नवंबर 2024 को डोभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने आरोपी के निवास स्थान पर जाकर कानूनन प्रक्रिया के तहत इश्तिहार चस्पा किया। पुलिस ने साफतौर पर चेतावनी दी है कि यदि आरोपी शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता, तो कुर्की और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खलबली मची हुई है, और इसे अपराध रोकथाम की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ