गया पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए वादी बंकटेश कुमार को बड़ी राहत देते हुए उनके खाते से ठगी गई राशि 1,45,800 रुपये वापस करा दी है। यह ठगी 12 दिसंबर 2022 को हुई थी, जब अज्ञात व्यक्ति ने उनसे धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिए थे।
शिकायत मिलने पर कोंच थाना में मामला दर्ज किया गया था और वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने साइबर थाना को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। साइबर थाना की टीम ने तकनीकी जांच और ठोस प्रयासों के बाद 19 दिसंबर 2024 को वादी के खाते में ठगी गई राशि वापस कराई।
पैसे वापस मिलने पर वादी बंकटेश कुमार ने गया पुलिस और वरीय पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
0 टिप्पणियाँ