Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया में श्रवण श्रुति हेल्थ कैंप का हुआ सफल आयोजन: 15 बच्चों में जन्मजात बहरेपन की पुष्टि, निशुल्क इलाज के लिए कानपुर भेजे जाएंगे

गया, 14 दिसंबर: जिला स्वास्थ्य समिति के तहत प्रभावती अस्पताल स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में श्रवण श्रुति हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 46 बच्चों की सुनने की क्षमता की जांच की गई, जिसमें 15 बच्चों में जन्मजात बहरेपन की पुष्टि हुई।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) नीलेश कुमार ने बताया कि इन बच्चों को इलाज के लिए कानपुर के एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल भेजा जाएगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह इलाज पूरी तरह निशुल्क होगा। बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी सरकारी खर्च पर भेजा जाएगा, जहां रहने और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

आरबीएसके नोडल सह डीईआईसी मैनेजर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि हेल्थ कैंप में विभिन्न प्रखंडों से शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया। जांच के दौरान बच्चों की सुनने और समझने की क्षमता की जांच विशेषज्ञों ने की।

इस अवसर पर एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल से प्रतिनिधि अमरीश सरकार, राज्य समन्वयक सचिन कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट महेंद्र सरोज, और डीईआईसी के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम जिले में बच्चों के सुनने की समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ