गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी पुना पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। वादी ने अपने बयान में बताया था कि 24 दिसंबर 2024 को जब वह बाजार जा रहे थे, तब पुना पासवान और उसके सहयोगियों ने रास्ते में गाली-गलौज की। मना करने पर आरोपियों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ