गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस द्वारा तुरन्त कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 दिसंबर 2024 को एक महिला ने टिकारी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और नामजद आरोपी सुजीत कुमार, निवासी खगड़ी, थाना सरवहदा को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। गया पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर चार्जशीट दाखिल कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ