गया: बाराचट्टी थानांतर्गत सुर्यमंडल चेक पोस्ट पर गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो एंट्री माफिया को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी टोलकर्मियों को धमकाकर गाड़ियों को अवैध रूप से पार कराने में संलिप्त थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 900 रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
बाराचट्टी थाना को 8 दिसंबर को सूचना मिली थी कि सुर्यमंडल चेक पोस्ट पर दो व्यक्ति अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान अनुज कुमार और विकास कुमार, निवासी बाराचट्टी, जिला गया के रूप में हुई है।
गया पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक चेक पोस्टों पर अवैध वसूली के मामलों में कुल 47 एंट्री माफिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
0 टिप्पणियाँ