गया जिले के धनगई थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला अभियुक्त सुमंती देवी को गिरफ्तार किया है। घटना 20 जून 2024 की है, जब पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारपीट कर हत्या कर दी। इस मामले में धनगई थाना कांड संख्या-61/24 के तहत धारा 304 (बी)/34 भा.द.वि. में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में 7 दिसंबर 2024 को धनगई थाना प्रभारी ने इस कांड के एक प्राथमिक अभियुक्त सुमंती देवी को गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले के एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है।
0 टिप्पणियाँ