गया, बेलागंज: पुलिस ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र छह घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 11 दिसंबर को बेलागंज थाना क्षेत्र के दल्लीबिगहा गांव में हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अनुज कुमार अपने साथियों के साथ घर आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उन्होंने मारपीट की।
इस मामले में बेलागंज थाना में कांड संख्या-709/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर अनुज कुमार और गुड्डु यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी दल्लीबिगहा गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ