गया, बेलागंज: पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी अनुज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बेलागंज थाना क्षेत्र के काली स्थान कोरमा गांव का रहने वाला है।
घटना 10 सितंबर 2020 की है, जब पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी की ससुराल वालों पर मारपीट, गाली-गलौज और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पिता को सूचना मिली थी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में बेलागंज थाना में कांड संख्या-293/20 के तहत दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी।
पुलिस ने बताया कि पहले ही इस केस के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ