गया जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चलाते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। 26 दिसंबर 2024 को बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बालू ले जाए जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया। इसी दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी सूचना मिलने पर नीमचक बथानी थाना पुलिस ने दो ट्रैक्टर जब्त किए। इन दोनों मामलों में संबंधित थानों में कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि अवैध खनन पर रोकथाम के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ