गया। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक धारकों को लौटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को गया पुलिस द्वारा कुल 03 मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपे गए। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 752 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1.50 करोड़ (एक करोड़ पचास लाख चालीस हजार) आंकी गई है।
गया पुलिस के इस प्रयास से गुमशुदा मोबाइल फोन पाने वाले लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी लगातार प्रयास जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक गुम हुए मोबाइल धारकों को लौटाए जा सकें।
0 टिप्पणियाँ