गया। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देश पर गया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना 24 नवंबर 2024 की है, जब एक छात्रा स्कूल परीक्षा देने गई थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने कांड संख्या 620/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर कोतवाली थानाध्यक्ष ने गहन छानबीन और आसूचना संकलन के आधार पर 10 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। इसी दौरान चिन्टु कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चिन्टु कुमार, पिता कृष्णा साव, निवासी कंडी नवादा, थाना चंदौती, जिला गया के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
0 टिप्पणियाँ