गया, 13 दिसंबर: वजीरगंज थाना क्षेत्र में घर से लापता युवती को पुलिस ने 12 दिसंबर को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती के परिजनों ने 11 दिसंबर को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी घर से बाहर गई और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वजीरगंज थाना ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवती को बरामद किया और आरोपी अजय कुमार सिंहा उर्फ टुटु लाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ