गया, 13 दिसंबर: जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 12 दिसंबर को दो अलग-अलग मामलों में कुल 110 लीटर महुआ शराब और 56.275 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक टेम्पो और दो मोटरसाइकिल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचानपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर 110 लीटर महुआ शराब और एक टेम्पो के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, बहेरा थाना पुलिस ने 56.275 लीटर विदेशी शराब और दो मोटरसाइकिल के साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में अरुणज्य कुमार और निलेश कुमार (जिला औरंगाबाद) तथा सनित कुमार और सुधीर कुमार (जिला गया) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ